Israel Air Strike On Gaza: इजरायल ने गाजा पर फिर एयर स्ट्राइक की है. ये एयर स्ट्राइक आज तड़के सुबह की गई. इजरायली सेना ने ये एयर स्ट्राइक मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में अल-अक्सा अस्पताल के पास स्थित मस्जिद पर की. इजरायली सेना की इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 18 लोगों मौत हो गई. साथ ही दर्जनों लोगों की घायल होने की भी खबर है.
इजरायली सेना की ओर से ये एयर स्ट्राइक ऐसे समय पर की गई जब इजरायल और हमास के बीच जंग को एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जो लोग विस्थापित हैं उन्हें रखने के लिए इस मस्जिद का उपयोग किया जाता है, इसलिए घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं इस एयर स्ट्राइक को लेकर इजरायली सेना का भी बयान आया है.
इजरायली सेना ने कहा कि अल बलाह के क्षेत्र में ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद में हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था. इस पर इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों को टारगेट करते हुए सटीक हमला किया. बता दें कि गाजा में हालात बेहद नाजुक हैं. यहां कोशिशें की जा रही हैं कि युद्ध विराम हो जाए. गौरतलब है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर अटैक किया.
हमास के इस हमले में में 1,200 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान हमास की ओर से लगभग 250 लोग बंधक बना लिए गए. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया. इस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान यात्रा केवल बहुपक्षीय, इसका कोई द्विपक्षीय पहलू नहींः विदेश मंत्री जयशंकर
कमेंट