Womens T20 World Cup 2024 IND vs PAK: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान को बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. फैंस के बीच इस मैच का खासा इंतजार है. भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा जबकि इस मैच के लिए टॉस दोपहर तीन बजे होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार के जरिए होगी.
महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला मुकाबला 58 रनों से हार चुकी है. जबकि फातिमा सना की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला जीतने का दबाव होगा क्योंकि इस मैच के हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी है. भारत-पाकिस्तान के बीच 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए जिसमें भारतीय टीम ने 12 मैच जीत कर दबदबा बनाए रखा है.
भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
ये भी पढ़ें: अब फ्रांस पर भड़क गए नेतन्याहू! लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी पर इजरायली सेना ने किया हवाई हमला
कमेंट