इजरायल और ईरान जंग की कगार पर हैं. इजरायली सेना ने लेबनान में भी अपनी ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखा है. इसी बीच इजरायल के बेर्शेबा में बस स्टेशन पर मास फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है. जबकि 11 लोग जख्मी हो गए हैं. हालांकि इस हमले को जिस आतंकवादी ने अंजाम दिया उसको गोली मार दी गई.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि बेर्शेवा में आतंकी हमले के बाद 11 जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी हालत में लोगों को उनके पास लाया गया था. इसमें 25 वर्षीय महिला भी शामिल थी, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
डॉक्टरों ने बताया कि कि सोरोका अस्पताल में जिन पीड़ितों को लाया गया उनमें एक बीस साल की महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 20 साल की उम्र के चार युवा हैं, जिनकी हालत स्थिर है. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक ये आतंकी हमला बेर्शेवा के सेंट्रल बस स्टैंड पर हुआ है. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार दिया है. जहां ये घटना हुई वहां भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी भी कर दी गई.
ये भी पढ़ें: चेंबूर के एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, CM शिंदे ने की आर्थिक मदद आर्थिक मदद की घोषणा
कमेंट