Mohamed Muizzu In India: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और वहां की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद रविवार को अपनी यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. उल्लेखनीय है कि मोहम्मद मुइज्जू की पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर मुइज्जू से मिले और द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने के लिए मोहम्मद मुइज्जू प्रतिबद्धता की तारीफ की है. विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मिलकर प्रसन्नता हुई. उन्होंने भारत और मालदीव ने रिश्ते को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता जताई है. मुझे भरोसा है कि, भरोसा है कि उनकी पीएम मोदी से बातचीत होगी. दोनों के बीच बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को एक नई गति देगा. वहीं राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि भारत और मालदीव अहम साझेदार हैं.
Pleased to call on President @MMuizzu today at the start of his State Visit to India.
Appreciate his commitment to enhance 🇮🇳 🇲🇻 relationship. Confident that his talks with PM @narendramodi tomorrow will give a new impetus to our friendly ties. pic.twitter.com/UwDjnCZ0t6
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 6, 2024
उन्होंने कहा कि दोनों देशों में दोस्ताना रिश्ते हैं. मालदीव के किसी निर्णय से भारत की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आएगी. वहीं हम चाहे किसी भी देश से बातचीत करें, लेकिन इससे भारत के साथ हमारे रिश्ते कमजोर नहीं होंगे. दरअसल उनसे पूछा गया कि मौजूदा समय में मालदीव और चीन के रिश्ते अच्छे है, तो भारत उसपर अपनी सुरक्षा को लेकर यकीन कर सकता है कि मालदीव कभी ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे भारत की सुरक्षा कमजोर हो. इसी के जवाब में उन्होंने बाते कहीं.
बता दें कि मुइज्जू ये जो भारत यात्रा पर आए हैं. इसका आधिकारिक निमंत्रण उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया था. मुइज्जू 6-10 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें:रेप के आरोपी कोरियोग्राफर से सरकार ने नेशनल अवार्ड वापस लिया, जानें पूरा मामला?
कमेंट