Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश सामने आई है. रायबरेली के सेमरी इलाके के सेमरी से खीरों के रास्ते पर पड़ता है रघुराज सिंह स्टेशन. इसकी क्रॉसिंग पर रविवार की शाम अचानक एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर ही मिट्टी डाल कर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे में मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था
लोगों ने बताया कि उसी काम में जो डंपर लगा था उसी से ट्रैक पर मिट्टी डाली और खीरों की तरफ भाग गया. जब उसने मिट्टी ट्रैक पर डाली उसी के बाद रायबरेली से रघुराज सिंह आ रही शटल ट्रेन संख्या 04251 आ गई. हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गेटमैन शिवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन के आउटर पर पहुंच चुकी थी. इस वजह से ट्रेन की रफ्तार कम थी.
उन्होंने बताया कि अगर ट्रेन स्पीड में होती तो बेपटरी हो सकती थी. पायलट संजीव कुमार को-पायलट सौरभ सिंह ने कड़ी मेहनत करके रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाई. इसके बाद धीमी गति से ट्रेन वहां से निकल गई.
ये भी पढ़ें: चीन की बीन पर नाचने वाले मुइज्जू बार-बार क्यों आ रहे हैं भारत? इन सात सेक्टर्स में चाहिए भारत का सहयोग
कमेंट