Kiren Rijiju warns Muslims: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. किरेन रिजिजू ने कहा कि लोगों को कांग्रेस की झूठी बातों में नहीं आना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं को बांटा है और मुस्लिमों को खुश किया है. रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की ओर से ये बात हमेशा कही गई कि उसका 15 प्रतिशत वोट (मुस्लिम) वोट आरक्षित है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि कि कांग्रेस भले ही ऐसा कहती हो, लेकिन वो मुसलमानों के लिए काम नहीं करती. वो केवल उन्हें वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है. रिजूजू ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में मुसलमानों को गरीब बनाया, लेकिन आज पीएम मोदी मुसलमानों के लिए बैंक खाते खुलवा रहे हैं. उनको घर दे रहे हैं. पानी बीजली और लोन दे रहे हैं. पीएम का सभी भारतीयों के साथ व्यवहार एक सा है.
किरेन रिजिजू ने आगे कांग्रेस को वॉर्निंग देते हुए कहा कि वो मुसलमानों को अपने वोट बैंक के रूप में उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हम सुनिश्चित करेंगे कि अल्पसंख्यकों के वोट कांग्रेस को न मिलें. हम स्पष्ट संदेश लेकर लोगों के पास जाएंगे. वहीं राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रिजिजू ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों की समस्याएं क्या हैं और उनके मुद्दे क्या हैं? राहुल गांधी को इसकी ABCD तक नहीं पता. फिर भी वो इन समुदायों की बात करते रहते हैं. उन्हें इस तरह बोलने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Land for Job Case: लालू यादव, तजस्वी व तेजप्रताप समेत 7 आरोपितों को जमानत
कमेंट