Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो पहले वो सरकारी आवास खाली कर दिया जो उन्हें राज्य के डिप्टी सीएम रहते हुए आवंटित किया गया था, लेकिन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को खाली करने के बाद बीजेपी की ओर से कुछ आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से बिहार की सियासी तपिश बढ़ गई है.
दरअसल, बीजेपी के बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेता ने 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली तो किया, लेकिन उस आवास से वो बेड, एसी और बेसिन तक निकाल ले गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकारी आवास के जिम का जो समान था उसे भी तेजस्वी यादव ने गायब कर दिया. बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर तक निकाल दिया गया.
यही नहीं बीजेपी का आरोप ये भी है कि वॉशरूम के नल की टोंटी भी गायब हो गई. बीजेपी की ओर से कहा गया कि जल्द ही भवन निर्माण विभाग की ओर से दी गई समानों की सूची जारी करेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव ने जो सरकारी आवास खाली किया है वो अब मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Junior Doctors Protest: 38 घंटे से जारी जूनियर डॉक्टरों का अनशन, वरिष्ठ डॉक्टर भी हुए शामिल
कमेंट