इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग जारी है. इजरायली सेना लेबनान में अपना ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखे हुए है. इन सबके बीच भारत में लेबनान के राजदूत डॉ रबी नरश ने भारत से अपील की है कि वो इस जंग को रोकने में मध्यस्थता करे. उन्होंने कहा कि लेबनान या हिजबुल्लाह इजराइल के उकसावे के कारण इस युद्ध में शामिल हुआ.
उन्होंने कहा कि भारत की मध्य पूर्व एशिया में अहम भूमिका है. उसके हमारे और इजरायल दोनों के साथ संबंध अच्छे हैं. लेकिन वो इजरायल को कोसने में हिचकिचाट न दिखाए. भारत मिडिल ईस्ट में हालातों को सुधारने में एक अहम किरदार निभा रहा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इजराइल के साथ हमारी सीमाओं पर हम कभी भी शांति में नहीं रहे.
#WATCH | Delhi | On the Israel-Iran conflict, Lebanon's Ambassador to India, Dr Rabie Narsh says, "Lebanon or Hezbollah got involved in this war due to provocation by Israel. We have never been at peace at our borders with Israel. Hezbollah functioned within the Lebanese… pic.twitter.com/WBWxFPxGOx
— ANI (@ANI) October 7, 2024
उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह लेबनानी राजनीतिक प्रणाली के भीतर काम करता था. हिज़्बुल्लाह से पहले भी, इज़राइल के कब्जे के खिलाफ लेबनानी प्रतिरोध था. इजरायल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले पर भारत में लेबनान के राजदूत डॉ. रबी नरश ने कहा कि हम हमेशा से जानते थे कि इजरायल द्वारा अपने पड़ोसियों को उकसाने पर क्षेत्र में युद्ध होगा.
#WATCH | Delhi | On Iran's ballistic missiles attack on Israel, Lebanon's Ambassador to India, Dr Rabie Narsh says, "We always knew that the provocation by Israel of its neighbours will result in war in the region. We have reached this point by not holding Israel accountable…"… pic.twitter.com/BCKKA0Kq3h
— ANI (@ANI) October 7, 2024
उन्होंने कहा कि इजरायल को जवाबदेह न ठहराकर हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं. हमने हमेशा युद्धविराम और तनाव कम करने का आह्वान किया है. हमने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम नहीं चाहते कि युद्ध हो. लेबनान में भारतीय नागरिकों और UNIFIL दल के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे यहां वर्तमान में लगभग 3000-4000 भारतीय नागरिक रहते हैं.
ये भी पढ़ें:यूपी के रायबरेली में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! डंपर से रेलवे ट्रैक पर डाली मिट्टी
कमेंट