केरल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक मुस्लिम विद्वान या मौलाना को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम विद्वान के पास सोना (Gold) मिला है. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि ये मौलाना कुरान की जिल्द में सोना छिपाकर ले जा रहा था. जिसे इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ माना जाता है. उसी कुरान का अपमान एक मौलाना किया है. दरअसल, आरोपी मौलवी भारत से हज के लिए गया हुआ था. लेकिन, जब वो वापस लौटा तो उसने कुरान की जिल्द में सोने को छिपाकर उसकी तस्करी की. जिसे केरल एयरपोर्ट पर स्थित कस्टम डिपार्टमेंट के स्टाफ ने दबोच लिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया इस्लामिक विद्वान मुस्लिम लीग से जुड़े एक मजहबी संगठन में उच्च पद पर आसीन है.
वामपंथी MLA ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद केरल के ही वामपंथी विधायक केटी जलील ने आरोपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने सोने की तस्करी समेत अन्य अपराधों में शामिल होने पर अपने ही समुदाय के मौलवियों और काजियों पर निशाना साधा है. जलीली ने सवाल किया कि आखिर सोने की तस्करी में मुस्लिम ही क्यों शामिल होते हैं. उन्होंने इस मसले पर मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष सादिक अली थंगल से मामले में एक्शन लेने की मांग की है. साथ ही ये भी कहा अगर वो कार्रवाई नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे दें.
ये भी पढ़ें- नक्सली मानवाधिकार के सबसे बड़े दुश्मन, 2026 तक कर देंगे सफाया: गृहमंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें- Nobel Prize 2024: दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को मेडिसिन में नोबेल, जानिए किस खोज के लिए मिला
कमेंट