भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर के लोग एक बहुत बड़ी ठगी का शिकार हुए हैं. ऐसी ठगी जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक पति-पत्नी ने इजराइली मशीन के माध्यम बुजुर्गों को जवान बनाने की बात कर करोड़ों रूपये ठग लिए. लोगों का इसकदर ब्रेन वॉश किया कि कानपुर के तेज-तर्रार लोग भी उनकी बातों में आ गए और रूपये दे बैठे. इन शातिर आरोपियों ने मशीन का प्रचार करते हुए बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान का जिक्र किया कि ये स्टार भी इसी मशीन की थैरेपी की वजह से इस उम्र में फिट है. इसी फिटनेस फॉर्मूले के दम पर आरोपी ने 35 करोड़ रूपये आम लोगों से ठग लिए. जब तक लोगों का समझ आता कि उनके साथ ठगी हुई थी वो दोनों पति-पत्नी फरार हो गए.
आरोप है कि दोनों ने कानपुर के साकेत नगर में एक घर किराये पर लिया और उसमें रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक क्लिनिक खोला. दोनों ने बहुत ही शातिराना अंदाज से इस बात को प्रचारित किया कि इजराइल में एक मशीन (टाइम मशीन) बनाई गई है, जिससे थेरेपी लेने से 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का जवान हो जाएगा.
पीड़ितों के अनुसार, आरोपी रश्मि और राजीव दुबे ने उनसे बॉलिवुड कलाकारों का उदाहरण देकर उत्साहित किया. और फिर बुकिंग के लिए दबाव बनाया और कहा कि अगर बुकिंग नहीं की तो दो-दो साल तक नंबर नहीं आएगे. इसी बात के झांसे में आकर लोगों ने अपना पैसा लगा दिया और अब दोनों फरार है. परेशान पीड़ित लोग पुलिस- थाने के चक्कर काट रहे हैं.
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक आधे दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. लोगों की शिकायत सुनी जा रही हैं. दोनों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा रहा है. किदवई नगर थाने के इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि जिस बिल्डिंग में इजराइली मशीन लगी थी उस मशीन को सील कर दिया गया है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kerala: कुरान की जिल्द में सोना छिपाकर तस्करी करने वाला मौलाना गिरफ्तार, वामपंथी MLA ने की कार्रवाई की मांग
कमेंट