नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सरकार के मुखिया के रूप में 23 साल पूरे होने पर बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह विकसित भारत का लक्ष्य हासिल होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि सरकार के मुखिया के रूप में 23 साल पूरे होने पर मुझे आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार. 7 अक्टूबर 2001 को मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने की जिम्मेदारी संभाली थी. यह मेरी पार्टी, भाजपा की महानता थी कि उसने मुझ जैसे विनम्र कार्यकर्ता को राज्य प्रशासन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी.
A heartfelt gratitude to everyone who has sent their blessings and good wishes as I complete 23 years as the head of a government. It was on October 7, 2001, that I took on the responsibility of serving as the Chief Minister of Gujarat. It was the greatness of…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2024
उन्होंने कहा कि भारत के विकास की प्रगति ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे देश को वैश्विक स्तर पर अत्यधिक आशावाद के साथ देखा जा रहा है. दुनिया हमारे साथ जुड़ने, हमारे लोगों में निवेश करने और हमारी सफलता का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है. साथ ही, भारत वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो, सतत विकास लक्ष्य हासिल करना हो या और भी बहुत कुछ.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ हासिल किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. इन 23 वर्षों में मिली सीखों ने हमें अग्रणी पहल करने में सक्षम बनाया है, जिसने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाला है. मैं अपने साथी भारतीयों को आश्वस्त करता हूं कि मैं लोगों की सेवा में और भी अधिक जोश के साथ अथक परिश्रम करता रहूंगा. जब तक हमारा सामूहिक लक्ष्य विकसित भारत साकार नहीं हो जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- West Bengal: बीरभूम विस्फोट में 7 लोगों की मौत, 30 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, एक सदस्य को सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें- दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामला: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राहत नहीं, 21 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
कमेंट