Haryana Election 2024 Result: हरियाणा में बीजेपी हैटट्रिक लगाने में कामयाब हो गई है. राज्य में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. इनमें से ही एक है अंबाला कैंट सीट. यहां पर बीजेपी नेता और प्रत्याशी अनिल विज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को मात दी है. उनको 7,277 वोटों से जीत हासिल हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अनिल विज को 59,858 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को 52,581 वोट मिले.
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार परविंदर पाल परी को 14,469 वोट मिले. वहीं जीत के बाद अनिल विज की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. न्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बीजेपी की नीतियों की जीत है. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे सीएम बनाएगी, तो मैं इससे इनकार नहीं करूंगा. अगर इस पर आलाकमान की ओर से कोई फैसला किया जाता है, तो मैं मना नहीं करुंगा.
बता दें कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं बसपा और आईएनएडी गठबंधन को दो सीटें मिली हैं. जेजेपी की खाता नहीं खुल पाया है और अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं. गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
ये भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024: बीजेपी ने लगाई हैट्रिक, 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतीं
कमेंट