संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा देखना चाहता है. अमेरिका की ओर से यह बयान तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और अगस्त में उनके भारत भागने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर आया है. मुहम्मद यूनुस देश की वर्तमान कार्यवाहक सरकार के प्रमुख हैं.
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने संवाददाताओं से कहा कि बेशक, हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा देखना चाहते हैं. मिलर कुछ धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समुदाय के लिए उत्पन्न खतरे के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. भारत ने अंतरिम बांग्लादेश सरकार से दक्षिण एशियाई देश में हिंदू समुदाय के लिए शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं सहित 600 से अधिक लोग मारे गए, जिसकी परिणति शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटाने के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले
कमेंट