भारत सरकार की ओर से भगौड़ा घोषित किया गया जाकिर नाइक शाहबाज शरीफ सरकार के बुलावे पर सरकारी मेहमान बनकर पाकिस्तान में जगह-जगह कट्टरपंथी भावनाएं भड़का रहा है. उसने बीते कल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम की सरकार के तहत रह रहे गैर मुसलमान अगर परिवर्तित नहीं होते तो उसने जजिया लिया जाना चाहिए.
जाकिर नाइक ने कहा कि गैर मुसलमान मुस्लिम हुकूमत में अपने को ‘पनाह’ में मानकर जजिया चुकाएं, इसमें कोई हर्ज नहीं है. भारत की ओर से भगौड़ा घोषित जाकिर नाइक पाकिस्तान में करीब 25 दिन तक वहां के कई शहरों में जाकर वहां पहले से मदरसा छाप नफरती तालीम पढ़े मुसलमानों के बीच संबोधन देगा. इसी के लिए उसे बुलाया है.
अपने संबोधन में उसने कहा कि भारत में बिना किसी कारण के मुसलमानों को सताया जा रहा है. सके हिसाब से मलेशिया में 6 प्रतिशत हिन्दुओं के साथ वहां की सरकार अच्छा बर्ताव करती है. उन्हें वहां सभी अधिकार मिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी पर माता रानी की कृपा, मां वैष्णो देवी सीट पर प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा जीते
कमेंट