Uttarakhand News: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के मुखिया, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि इस ड्राफ्ट को प्रकाशन के लिए भेजने की तैयारी है. इसके बाद इसे सरकार को सौंप देंगे. शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि जो नियमावली की ड्राफ्ट कॉपी तैयार की गई उसे चार खंडो में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि इसके प्रकाशन के बाद इसे सीएम को सौंप दिया जाएगा. सरकार इसे लागू करने के लिए कैबिनेट में रखेगी. उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट खंडों को लोग इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि यूसीसी नियमावली को जनता के लिए बहुत ही सुलभ और सरल तरीके से तैयार किया गया है. ताकी जनता को तत्काल जानकारी मिल जाए.
उन्होंने कहा कि यूसीसी को कब से प्रभावी किया जाएगा, इस बात फैसला सरकार करेगी. हम अपना काम पूरा कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से यूसीसी को लागू करने की बात राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को कही गई है. हालांकि, इसके लिए उन्हें पार्टी हाई कमान के अलावा केंद्र सरकार से अनुमति लेनी जरूरी नहीं है, लेकिन एक मर्यादा के तौर पर उन्हें इस मामले में हरी झंडी का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें: Election Result 2024 LIVE: हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत, J&K मेंं NC-कांग्रेस आगे
कमेंट