Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधासभा चुनाव नतीजों में बीजेपी 50 और कांग्रेस 34 पर आगें चल रही है. हालांकि अभी अंतिम नतीजों के बाद ही तस्वीर और साफ हो जाएगी. लेकिन चुनावी नतीजों में कांग्रेस का जो प्रदर्शन रहा उस पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कांग्रेस की हार के कारण तलाशे जाने लगे हैं.
इसमें एक जो प्रमुख कारण निकल कर सामने आया वो है राज्य में पार्टी के चेहरे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के बीच मतभेद. हरियाणा में ये दोनों ही नेता कांग्रेस की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार माने जाते रहे. इसीलिए इनके बीच खटपट की खबरें सुर्खियों में बनी रही.
भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के प्रमुख जाट नेताओं में भूपेंद्र हुड्डा की गिनती की जाती है. वो बीते कई सालों से हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे हैं. पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई में लड़ा था और हारी थी. यही कारण है कि हरियाणा में कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में भूपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ पार्टी ने दूसरे नेताओं को भी सीएम रेस में बनाए रखा.
दूसरे नेता जो कांग्रेस के सीएम रेस में बने रहे उनमें एक प्रमुख चेहरा कुमारी सैलजा हैं. वो पार्टी का एक बड़ा दलित चेहरा हैं. वह पांच बार सांसद रह चुकी हैं और कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा की ओर संकेत मिले कि वो सीएम की रेस में बनी हुई हैं. मतगणना से पहले कुमारी शैलजा ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात भी की थी.
वहीं कुमारी सैलजा के दावे पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में हर किसी को सीएम बनने का हक है. लेकिन सीएम चुने जाने का एक प्रोसेस होता है. जिसमें विधायक अपना विचार रखते हैं. उसके बाद पार्टी आलाकमान की ओर से सीएम तय किया जाता है.
चुनाव के दौरान भी हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी सामने आई थी. यही कारण था कि राहुल गांधी की एक रैली में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा के हाथों एक साथ उठाकर मतदाताओं के बीच एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: समान नागरिक संहिता की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार, जानें- कब हो सकता है लागू?
कमेंट