Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगभग तय है. बीजेपी यहां 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी की इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. मैं हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से ऐतिहासिक जीत मिली है. सीएम ने आगे कहा कि ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है, मैं उसी हौसले पर कह रहा था कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं.
सीएम सैनी के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बीजेपी की इस बंपर जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव परिणाम पर बोले शुभेंदु, “बटेंगे तो कटेंगे की गंभीरता को सनातनियों ने अच्छी तरह से समझ लिया”
कमेंट