Haryana Election Result 2024: हरियाणा में तमाम चुनावी विश्लेषकों को चौंकाते हुए बीजेपी ने यहां हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गई है. बीजेपी ने यहां 48 सीटे जीत ली है. वहीं जिस कांग्रेस को हरियाणा चुनाव में जीत की उमीद थी वो केवल 37 सीटें ही पा सकी. वहीं बीजेपी की इस शानदार जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी की भी प्रतिक्रिया आई.
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता को तीसरी बार बीजेपी के कामों पर मोहर लगाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. ये सब सिर्फ पीएम मोदी की वजह से है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुझसे बात की और अपना आशीर्वाद दिया. मुझे विश्वास था कि हरियाणा के गरीब, किसान और युवा मुझे आशीर्वाद देंगे.
सीएम सैनी के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बीजेपी की इस बंपर जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है. बता दें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. राज्य की 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
बता दें कि अन्य दलों की बात करें तो आईएनएडी और बीएसपी गठबंधन को दो सीटें मिली. वहीं पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जननायक जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं.
ये भी पढे़ें: पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने उगला जहर, बोला -‘अगर मुसलमान नहीं बनते तो जजिया दो’
कमेंट