केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद और धारा- 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए. भले ही राज्य में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिला है लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. बीजेपी ने 90 में से 29 सीटों पर विजय पताका फहराई है. यानि बीजेपी ने पिछले बार की तुलना में इस बार 4 सीटें ज्यादा जीती हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिली थी.
वहीं जम्मू संभाग में आने वाली मुस्लिम बहुल सीट किश्तवाड़ में भी इस बार कमल खिला है. यहां से भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 मतों से शिकस्त दी है. बता दें शगुन परिहार वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल परिहार की भतीजी हैं. 6 साल पहले 2018 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने उनके चाचा अनिल परिहार और पिता अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
चुनाव जीतने के बाद शगुन परिहार ने कहा कि सुरक्षा मुद्दों के कारण, हमने अपनी सेना के कई जवानों को खो दिया है, मैंने अपने पिता को खो दिया है, कुछ ने अपने भाइयों और बेटों को खो दिया है,मेरी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि यहां हर घर में खुशहाली हो.
#WATCH | J&K: BJP's leading candidate from Kishtwar Shagun Parihar says, " First of all, what I will do is that, because of security issues, we have lost so many of our army jawans, I lost my father, some have lost their brothers and sons…my efforts will be to ensure that there… pic.twitter.com/jDbIRqQAjU
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर खिला कमल
किश्तवाड़- शगुन परिहार
पाडेर-नागसेनी- सुनील कुमार शर्मा
भदरवाह- दलीप सिंह
डोडा पश्चिम- शक्ति राज परिहार
श्री माता वैष्णो देवी- बलदेव राज शर्मा
उधमपुर पश्चिम- पवन कुमार गुप्ता
उधमपुर पूर्व- रणबीर सिंह पठानिया
चिनैनी- बलवंत सिंह मनकोटिया
रामनगर (SC)- सुनील भरद्वाज
बिलावर- सतीश कुमार शर्मा
बसोहली- दर्शन कुमार
जसरोटा- राजीव जसरोटिया
कठुआ (SC)- डॉ. भारत भूषण
हीरानगर- विजय कुमार
रामगढ़ (SC)- डॉ. देवेन्द्र कुमार मन्याल
विजयपुर- चन्द्र प्रकाश
बिश्नाह (SC)- राजीव कुमार
सुचेतगढ़ (SC)- घारू राम
आर.एस.पुरा – जम्मू दक्षिण- डॉ नरिंदर सिंह रैना
बाहु- विक्रम रंधावा
जम्मू पूर्व- युधवीर सेठी
नगरोटा- देवेन्द्र सिंह राणा
जम्मू पश्चिम- अरविंद गुप्ता
जम्मू उत्तर- शाम लाल शर्मा
मढ़ (SC)- सुरिंदर कुमार
अखनूर (SC)- मोहन लाल
कालाकोट-सुंदरबनी- रणधीर सिंह
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024 Result: अंबाला कैंट सीट से जीतने के बाद अनिल विज की प्रतिक्रिया, सीएम बनने को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
कमेंट