70वां नेशनल अवार्ड समारोह नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित हुआ. यहां फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियों सहित कई जाने माने चेहरों ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु खुद अपने हाथों से मिथुन को सम्मानित किया. अवॉर्ड के लिए जाते हुए मिथुन ने सम्मान मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जितनी तकलीफें उठाई भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ उसे वापस कर दीं.
#WATCH | Veteran actor Mithun Chakraborty receives the Dadasaheb Phalke Award at a ceremony in Delhi
(Video source: DD News/YouTube) pic.twitter.com/jWVRUIILyr
— ANI (@ANI) October 8, 2024
बता दें मिथुन को बॉलिवुड में बेहतरीन अभिनय करने के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है. 74 वर्षीय मिथुन अभी तक 350 से ज्यादा फिल्म कर चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों में डिस्को डांसर, अग्निपथ शामिल हैं. मिथुन को दादा साहेब फॉल्के सम्मान देने की घोषणा पहले ही हो गई थी.
अवॉर्ड मिलने के बाद मिथुन ने सुनाया किस्सा
अवॉर्ड मिलने के बाद मिथुन ने अपनी सिनेमा यात्रा का जिक्र किया मिथुन ने कहा कि पहली बार जब नेशनल अवॉर्ड मिला तो मेरा दिमाग खराब हो गया कि मैंने कुछ बड़ा कर दिया. नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद दिमाग तो खराब हो गया था. मैं खुद को अल पचीनो समझने लगा. मैं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के ऑफिस में जाकर ऊबासी लेने लगा था. मैं कहता था कि फिल्म की स्टोरी मेरे घर भेज देना. फिर एक प्रोड्यूसर ने मुझे मारा एक लात और बोला कि निकल यहां से. फिर समझ में आया कि अब कोई काम नहीं देगा. मुझे एक्टर तो सबने बाद में मान लिया लेकिन मेरे रंग के कारण लोगों ने मुझे खूब ताने मारे. लोग राह चलते मुझे कालिया बुलाते थे. मैंने सोचा कि रंग तो बदल नहीं सकता. मैंने भगवान से कहा कि भगवान रंग तो नहीं बदल सकता. तो मैंने डांस करना शुरू किया, अपने पैरों को रुकने नहीं दिया. लोग मेरे रंग को भूल गए और मैं बन गया सेक्सी, डस्की, बंगाली बाबू.’
#WATCH दिल्ली: दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने सफर के बारे में बताया और युवाओं को "कभी हिम्मत ना हारने और हमेशा सपने देखने" की सलाह दी।
(वीडियो सोर्स: डीडी न्यूज़/यूट्यूब) pic.twitter.com/cG2NfwP7XQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
मिथुन को पहली मूवी से मिला ‘नेशनल अवॉर्ड’
बॉलिवुड में दादा कहे जाने वाले मिथुन ने साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से सिनेमा में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. 48 साल से मिथुने सिनेमा जगत से जुड़े हुए हैं. मिथुन इंडिया सिनेमा में सैंकड़ों फिल्म कर चुके हैं और आज भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट मूवी बंगाली फिल्म काबुलीवाला (2023) में देखा गया था. इसके अलावा मिथुन कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आए हैं.
‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है मिथुन का नाम
बता दें, मिथुन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें से 180 फ्लॉप साबित हुई हैं. मिथुन ने बैक टू बैक 33 फिल्में भी दी हैं. बावजूद इसके मिथुन सुपरस्टार हैं. मिथुन राजनेता भी हैं. मिथुन का नाम ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है. मिथुन ने साल 1989 में लगातार 19 फिल्में करके सबकों चौंका दिया था. मिथुन का एक साल में इतनी फिल्में करने का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम बहुल सीट किश्तवाड़ में खिला कमल, जाने कौन हैं शगुन परिहार जिन्होंने NC उम्मीदवार को दी पटखनी
ये भी पढ़ें- फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार 2024 की घोषणा, इन दो वैज्ञानिकों को मिला सम्मान
कमेंट