हरियाणा विधानसभा चुनावों में बाजी मारकर बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक लगा दी है. बीजेपी ने 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 37 सीटें जीत चुकी है. इनेलो 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य की झोली में गई है. बीजेपी को मिली इस जीत के बाद चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर झूमे और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.
वहीं नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी जनता का आभार जताने के लिए पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे. जैसे ही पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में एंट्री की तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूरा माहौल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। pic.twitter.com/Z0elmDHVUF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
पीएम मोदी ने कहा जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा’. उन्होंने कहा हरियाणा के लोगों ने अद्भुत काम किया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है, जिस दिन ऐसे पवित्र दिन पर माँ कात्यायनी अपने हाथ में सिंह पर विराजमान हैं, हरियाणा में कमल खिल गया है. गीता की धरती पर सत्य, सुशासन और अच्छाई की जीत हुई है.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says "…'Jaha doodh-dahi ka khana, waisa hai apna Haryana'. The people of Haryana have done wonders. Today is the sixth day of Navratri, the day of Maa Katyayani. Maa Katyayani is… pic.twitter.com/kqoCoM0zYq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुए हैं. ये भारत के संविधान की और लोकतंत्र की जीत है. पीएम मोदी ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिलने पर बधाई दी. वोटशेयर के मामले में बीजेपी सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है. पीएम मोदी ने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं के तप और तपस्या को नमन करता है. हरियाणा की जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है. मुख्यमंत्री के कर्तव्यों की भी जीत है. पीएम मोदी ने कहा हरियाणा कहा झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है.
#WATCH | Addressing party workers in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says, "Peaceful elections were held in Jammu and Kashmir, votes were counted and results were declared and this is the victory of the Indian Constitution and democracy. The people of Jammu and Kashmir gave… pic.twitter.com/uJUoHoAuK5
— ANI (@ANI) October 8, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हो चुके हैं. जिसमें से हरियाणा की जनता ने हर साल सरकार बदली है. लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने पहली बार 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार किसी पार्टी को बहुमत दिया है.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says "The victory in Haryana is the result of the hard work of the party workers, JP Nadda, CM Nayab Singh Saini. Today, the guarantee of development has overpowered the knot of lies. The… pic.twitter.com/vqoL7JjXMJ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस, भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, यही कारण है कि वे विभिन्न वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं.
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says "Congress wants to weaken the country by weakening the Indian society and spreading anarchy in India, that is why they are instigating different sections. They are constantly trying… pic.twitter.com/m3ADEqKG1U
— ANI (@ANI) October 8, 2024
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता का जताया आभार
ये भी पढ़ें- 70th National Award: एक्टर मिथुन को मिला दादा साहेब फाल्के सम्मान, बोले- जितनी तकलीफ उठाई, भगवान ने सूद समेत वापस की
कमेंट