हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी चुनाव परिणाम से काफी उत्साहित है. चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और हरियाणा-जम्मूकश्मीर की जनता का आभार भी जताया है.आइए जान लेते हैं पीएम के संबोधन की 10 बड़ी बातें.
- पीएम मोदी ने नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यानी का जिक्र करते हुए कहा कि आज का दिन मां कात्यानी की अराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है. ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है. हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया और कमल-कमल कर दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के गठन से अबतक 13 चुनाव हुए. उनमें 10 चुनावों में हरियाणा के लोगों ने हर पांच साल के बाद सरकार बदली है. इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस 50 से 60 साल पहले सत्ता में थी, लेकिन दोबारा नहीं आई. एक बार लोगों ने निकाल दिया, उसके बाद नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया. कांग्रेस की पोल खुली, डिब्बा गोल हो चुका है.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर समाज में जातिवाद का जहर घोलने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर घूम रहे हैं, वह लोगों को जाति के नाम पर लड़वा रहे हैं. दलित आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस है, जिसने उन पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है. कांग्रेस एक ऐसा देश बनाना चाहती है, जहां लोग अपनी ही विरासत से नफरत करते हों. जिस चीज पर देशवासी गर्व करते हैं, उसे ये लोग धूमिल करना चाहते हैं.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर देश विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की शांति को खंडित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिशें हो रही हैं, कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी और उनके चट्टे बट्टे इस खेल में शामिल हैं. हरियाणा ने इसे फेल कर दिया. देशभक्तों को बांटने की साजिश को हरियाणा ने फेल कर दिया.
- पीएम मोदी ने हरियाणा के 10 साल की शासन का जिक्र करते हुए कहा है कि एक दशक में केंद्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे समर्पण भाव से राज्य और देश के विकास के लिए काम किया है. पीएम ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रशंसा की.
- पीएम मोदी ने हरियाणा के युवा एथलिटों के टैलेंट की भी इस दौरान जमकर सराहना की. पीएम ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. हरियाणा के छोरा छोरी खूब धूम मचा रहे हैं. उन्होंने कहा, आने वाले समय में भारत दुनिया में खेलों की महाशक्ति बनने जा रहा है. इसमें हरियाणा के नौजवानों की भूमिका और बड़ी रहने वाली है.
- पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते थे धारा 370 हटेगा तो कश्मीर जल जाएगा, कश्मीर जला नहीं बल्कि और अच्छी तरह खिलखिलाया है. पीएम मोदी ने कहा, जिस तरह कश्मीर के लोगों ने बाहर आकर वोट डाले उससे हर हिंदुस्तानी खुश है. हमारा कश्मीर अलगाववाद से बाहर निकल रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा, इस जनादेश ने भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने के संकल्प को मजबूत किया है. यह जनादेश भारत को और अधिक सुरक्षित बनाने और कठिन से कठिन फैसले लेने का नया साहस देगा. पीएम मोदी ने कहा, मैं एक बार फिर आप सभी को और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले 5 साल और भी तेज विकास के होंगे, हरियाणा का विकास होगा, जम्मू-कश्मीर का विकास होगा, भारत का विकास होगा और हम हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लोगों का विकास करेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है…’ हरियाणा में जीत पर बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election Result: देवीलाल परिवार के ज्यादातर सदस्य चुनाव हारे, पोता भी नहीं बचा पाया दादा का गढ़
कमेंट