केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को पूर्ण बहुमत मिला है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों पर जीती तो उसकी सहयोगी कांग्रेस 6 सीटें जीतने में सफल रही है. वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में 29 सीटों पर विजय पताका फहराई. जो पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. अगर हम वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी 25.64 प्रतिशत वोट शेयर के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा का वोट शेयर अन्य दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहा है, भाजपा के बाद नैशनल कॉन्फ्रेंस को 23.43% (1,33,61,147) वोट मिले, जबकि कांग्रेस ने 11.97% और पीडीपी ने 8.87% वोट प्राप्त किए.
भाजपा का बढ़ता वोट शेयर इस बात की ओर इशारा करता है कि पार्टी पहले की तुलना में जम्मू-कश्मीर में अधिक मजबूत हुई है और वो राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका के रूप में आ गई है. पिछले नतीजों से तुलना की जाए तो बीजेपी ने पहाड़ी राज्य में पहले ही कहीं अधिक परफॉर्म किया है. कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने भले ही बहुमत पा लिया हो लेकिन बीजेपी की जम्मू-कश्मीर में बढ़ती साख पार्टी के लिए शुभ संकेत हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत लेकिन 8 मंत्री चुनाव हारे, स्पीकर भी नहीं बचा सके कुर्सी
ये भी पढ़ें- हरियाणा में हैट्रिक पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, जानें पीएम के संबोधन की 10 बड़ी बातें
कमेंट