इस समय मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. इजरायल कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है और वो शांत नहीं बैठने के मूड में है, जिससे मिडिल ईस्ट में बड़ी गंज के आसार बने हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच अमेरिका और अरब देश लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में युद्ध विराम कराया जाए. इसके लिए उन्होंने ईरान से बातचीत भी शुरू कर दी है.
इजरायल की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि मिडिल ईस्ट में जो कई मोर्चों पर युद्ध जारी है उसे रोकने के लिए अमेरिका और अरब देशों ने ईरान के साथ बैकडोर वार्ता शुरू कर दी है. ये भी कहा जा रहा है कि पर्दे के पीछे चल रही इस बातचीत में फिलहाल इजरायल शामिल है. लेकिन उसे इसे बारे सूचित कर दिया है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन कोशिशों का गाजा पट्टी पर कितना असर पड़ेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की ओर से इस पर्दे के पीछे चल रही बातचीत को लेकर अमेरिका को अपनी स्थिति के बारे में नहीं बताया गया है. इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम मजबूत स्थिति में हैं. हम अपनी शर्तों पर सीजफायर करेंगे. इजरायल के सीमा में बसे इलाकों में जो हिज्बुल्लाह के ठिकानें हैं उनको नष्ट करना भी इन शर्तों में शामिल है. बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे समय पर सामने आई है, जब हिज्बुल्लाह लेबनान में सीजफायर चाहता है.
गौरतलब है कि इजरायल हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर कहर बनके टूट पड़ा है. इजरायल के हमले में हसन नसरल्लाह सहित संगठन के कई बड़े कमांडर्स और अधिकारी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें:यूपी में फिर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! रायबरेली में ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी
कमेंट