Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस और बाजेपी दोनों दलों के कई बड़े नाम चुनाव हारे. उन सभी की चर्चा हो रही है, लेकिन इनमें एक नाम ऐसा भी हारा जिसकी हार की चर्चा कम ही हो रही है. वो नाम है गुरनाम सिंह चढूनी. गुरनाम सिंह चढूनी किसान नेता हैं. वो कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा सीट से मैदान में थे, लेकिन उनको यहां हार का मुंह देखना पड़ा. इतना ही उनकी की जमानत तक जब्त हो गई.
गुरनाम सिंह चढूनी को सिर्फ 1170 मत ही मिले. पिहोवा विधानसभा सीट से बाजी कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप चट्ठा ने जीती. उन्होंने 64548 वोट हासिल किए. इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडिडेट जय भगवान शर्मा, जिन्हें 57995 वोट प्राप्त हुए. गुरनाम सिंह चढूनी 40 कृषि संघों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के सदस्य थे. इस मोर्चे किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था. ये आंदोलन साल भर से ज्यादा चला था, जिसके बाद कृषि कानून रद्द कर दिए थे.
गुरनाम सिंह चढूनी ने साल 2021 में अपनी ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ बनाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा मकसद राजनीति को शु्द्ध करना है और इसमें अच्छे लोगों को आगे लाना है. साल 2022 में हुए पंजाब चुनाव में भी उनकी पार्टी ने ताल ठोकी थी. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वहीं हरियाणा के चुनावी नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसके 48 सीटों पर जीत मिली.
बीजेपी अब नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनाने की तैयारी में है. वहीं हरियाणा में सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा. ग्रैंड ओल्ड पार्टी को राज्य में केवल 37 सीटों से संतोष करना पड़ा. दूसरे दलों की बात करें तो आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन को दो सीटें मिली. पिछले चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी का खाता नहीं खुला. अन्य के खाते में तीन सीटें गई.
ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में तनाव खत्म करने के लिए शुरू हुई बैकडोर डिप्लोमेसी! अमेरिका और अरब देश कर रहे ईरान से बात
कमेंट