UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से आज इन उपचुनावों के सीटों की घोषणा कर दी गई. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को छह सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इन सब में एक नाम जो चौकानें वाला है वो तेजप्रताप यादव का है. उन्हें करहल सीट से उतारा गया है. वहीं पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सीसामऊ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है.
वहीं मिल्कीपुर से अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा, मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को मैदान में उतारा गया है. उल्लेखनीय है कि करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. कानपुर की सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण यहां से उनकी वाइफ को टिकट दिया गया है.
मिल्कीपुर सीट सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. वहीं, कटेहरी सीट सपा के लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. सपा की ओर से कुंदरकी, खैर, मीरापुर सहित चार और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द किया जाएगा. बता दें कि सपा की ओर से जिन छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं उनमें फूलपुर और मझवां ये दोनों सीटे ऐसी हैं, जहां भाजपा ने 2022 विधानसभा में जीती थी.
ये भी पढ़ें:अनंतनाग के जंगल में मिला सेना के जवान का शव, आतंकियों ने किया था अगवा
कमेंट