हरियाण विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के प्रदर्शन का असर दिखने लगा है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल अब खुलकर ग्रैंड ओल्ड पार्टी का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. कई सहयोगियों ने हार के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं आज उसे दो बड़े झटके लगे. पहला झटका उसे आम आदमी पार्टी ने दिया और दूसरा झटका उसे यूपी में अखिलेश यादव ने दिया.
दरअसल हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आप दिल्ली में अकेली चुनाव लड़ेगी. आप की नेशनल स्पोक्सपर्सन प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को झटका देते हुए उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने छह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
सपा की ये घोषणा कांग्रेस के लिए इसलिए झटके के रूप में देखी जा रही है क्योंकि कांग्रेस और सपा में सीट समझौते को लेकर बातचीत हो रही थी. उधर इस हार के बाद कांग्रेस को शिवशेना यूबीटी ने भी निशाने पर लिया. सामना में लिखा गया कि हरियाणा की हार से महाराष्ट्र कांग्रेस सीखे. शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में आप या अन्य दलों से गठबंधन नहीं किया, जिसके चलते पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें:भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना, बोली- ‘अहंकार और शालीनता की कमी का चेहरा राहुल गांधी’
कमेंट