आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ने का ऐसान कर दिया है. आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को इसके बारे जानकारी देते हुए कहा कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. एक तरफ अति आत्मविश्वास वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ अहंकारी भाजपा है. हमने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में जो किया है उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में हमने दिल्ली में जो काम किए वो बोल रहा है. हम अपना सिर नीचे रखेंगे और अपना काम करते रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में हो सकते हैं. आप ने 2020 के चुनाव में कुल 62 सीटे जीती थी और बीजेपी को आठ सीटें मिली थीं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के चुनवी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में आप नगर निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव से सबक लें. कभी भी अति आत्मविश्वास में न आए. हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है. अरविंद केजरीवाल ने आप नगर निगम पार्षदों से आग्रह किया कि वो दिल्ली में चुनाव जीतने पर ध्यान लगाए. पार्टी और संगठन में किसी भी तरह की अंदरूनी कलह न हो.
ये भी पढ़ें: हरियाणा हारने के बाद सहयोगियों ने कांग्रेस से मुंह फेरा, AAP और समाजवादी पार्टी ने दिया झटका
कमेंट