नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर घमासान तेज हो गया है. PWD ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया है. लोक निर्माण विभाग का दावा है कि यह मकान अरविन्द केजरीवाल के लिए आवंटित किया गया था. आधिकारिक रूप से खाली करते समय उन्हें विभाग को चाबी सौंपनी चाहिए थी, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री को यह आवास आवंटित किया जाता. लेकिन जिस तरीके से आतिशी मार्लेना मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुईं, उसके चलते विजिलेंस विभाग ने भी नोटिस जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडओवर लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
#WATCH | A vehicle of the Delhi government leaves from the residence of Delhi Chief Minister, 6-flag Staff Road, Civil Lines.
A team of PWD officials has reached here. Delhi CMO claims that Delhi LG got all the belongings of Chief Minister Atishi removed from the Chief… pic.twitter.com/dogR7f4Tnx
— ANI (@ANI) October 9, 2024
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने 6 फ्लैगस्टाफ रोड़ स्थित सरकारी आवास खाली कर दिया था. उस दिन जाते समय मकान की चाबी मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक कर्मचारी को दी थी. नियमानुसार यह चाबी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को मिलनी चाहिए थी, जो नहीं मिली. बजाय इसके नव नियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अचानक उस सरकारी आवास में रहने पहुंच गईं. इसी को लेकर विजिलेंस विभाग ने नोटिस जारी किया है.
उल्लेखनीय यह भी है कि इस बंगले के निर्माण में की गई अनियमितताओं के मामले की भी जांच चल रही है. वैसे भी जब कोई मंत्री या मुख्यमंत्री कोई भी सरकारी आवास खाली करके जाता है तो बंगले के अंदर मौजूद चीजों की अधिकारियों को लिस्ट बनानी पड़ती है. उसी के बाद ठीक ठाक करके किसी दूसरे को आवंटित किया जाता है और वहां मौजूद सरकारी सामान की जिम्मेदारी लिखित रूप से उसे लेनी होती है. केजरीवाल और आतिशी ने इस मामले में ऐसा कुछ नहीं किया.
AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवा दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास को पीडब्ल्यूडी ने लॉक कर दिया है. इससे पहले भी आप नेताओं ने कहा था है कि प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए अधिकारी बीजेपी के दबाव के कारण 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं कर रहे हैं.
Sanjay Singh alleges foul play, claims vacated CM residence yet to be allotted to Atishi
Read @ANI story | https://t.co/xrlfppFRth#SanjaySingh #Atishi #AAP pic.twitter.com/Gf1af5ZfP3
— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2024
बीजेपी ने साधा केजरीवाल और सीएम आतिशी पर निशाना
इसी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर है. उसका कहना है कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को लेकर आखिर इतनी बेचैनी क्यों है कि सारे नियम कानून ताक पर रखकर बेशर्मी से जबरन एक सरकारी आवास पर कब्जा किया जा रहा है. बता दें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास को सील करने की मांग की थी.
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आख़िरकार अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ सील कर दिया गया. उस बंगले में ऐसे कौन से राज़ छिपे हैं कि आप सरकारी विभाग को चाबी सौंपे बिना दोबारा बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे? आपने अपना सामान दो छोटे ट्रकों में ले जाकर अच्छा नाटक रचाया. लेकिन सब जानते हैं कि बंगला आपके कब्जे में है। जिस तरह से आपने बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की वह असंवैधानिक था. खुद आतिशी को सोचना चाहिए कि उनको पहले ही बंगला आवंटित किया जा चुका है तो वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छुपे हुए हैं जो आप जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं…बंगला सील हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसकी जांच अच्छी से होगी और कार्रवाई की जाएगी.”
#WATCH | On Delhi CM's residence, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "… Arvind Kejriwal's 'Sheesh Mahal' has finally been sealed… What secrets are hidden in that bungalow that without handing over the keys to the concerned department, you were trying to enter the… pic.twitter.com/wHoOHYzOML
— ANI (@ANI) October 9, 2024
उन्होंने कहा आतिशी मार्लेना के पास मंत्री के रूप में पहले से आवंटित 17 ए.बी. मथुरा रोड़ का बंगला है और इसी बंगले से तत्कालीन मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने 1998 से 2004 तक सरकार चलाई थी तो मार्लेना क्यों नही चला सकती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- केमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार की घोषणा, इस बार तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान, जानें क्या की खोज?
ये भी पढ़ें- गरीबों को दिसंबर 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
कमेंट