नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भी सौंपा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश करार दिया है. नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने हर नागरिक को गौरवान्वित किया है. राहुल गांधी और विपक्ष भी कुछ जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए. जब कांग्रेस जीतती है, तो ईवीएम ‘उत्कृष्ट वोटिंग मशीन’ होती हैं, लेकिन जब वे हारते हैं, तो ईवीएम ‘दुष्ट वोटिंग मशीन’ नहीं बन जाती हैं. यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है.
#WATCH | Delhi: BJP leader Gaurav Bhatia says, "The Election Commission of India has made every citizen proud. It takes a lot of courage and conviction in the Constitution of India that they have decided to meet people who are casting aspersions on the Election Commision of… pic.twitter.com/hFpvlC7Vni
— ANI (@ANI) October 9, 2024
गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हर संवैधानिक प्राधिकरण की विश्वसनीयता को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर वे हमला कर सकते हैं. हरियाणा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया देखकर हम सभी हैरान हैं. उनका कहना है कि नतीजे अप्रत्याशित हैं. जम्मू-कश्मीर में जहां भारत गठबंधन है, वह कहते हैं कि यह हमारे लोकतंत्र की जीत है. ये दोहरे मानदंड और पाखंड क्यों हैं? उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि विपक्ष के नेता के रूप में, पूरे देश को शर्मिंदा न करें, जिम्मेदार बनें और हार स्वीकार करें. राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को नीचा दिखाने की कोशिश की है और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. क्या उनमें लोगों द्वारा दिए गए फैसले को स्वीकार करने की विनम्रता नहीं है?
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट में मिली बम की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल ही असली ‘बॉस’! जानिए पहले से कितनी अलग होगी विधानसभा
कमेंट