कटिहार: कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत बारसोई और सुधानी के बीच एस के 360 लेबल क्रॉसिंग गेट के पास गुरुवार रात एक मालगाड़ी के चार पहिए बेपटरी हो गए. इस घटना के कारण डाउन लाइन ब्लॉक हो गई.
रेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कटिहार से एआरटी स्पेशल रेल अधिकारियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा. मिली जानकारी के अनुसार डीबीकेएम वैगन खाली थी और कटिहार की ओर आ रही थी, जिस कारण इस घटना में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई.
रेल प्रशासन डाउन लाइन को पुनः बहाल करने के लिए काम कर रहा है. इस घटना के कारण रात में परिचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को भाया सनौली सालमारी रूट से डायवर्ट किया जाएगा. डीआरएम कटिहार ने घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं. रेल प्रशासन ने कहा कि 2 घंटे के अंदर पुनः रेल परिचालन बहाल कर दिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 2 न्यूक्लियर सबमरीन बनाएगा भारत, 31 प्रीडेटर ड्रोन अमेरिका से खरीदेगा, 80 हजार करोड़ के सौदे को कैबिनेट की मंजूरी
कमेंट