महादेव बेटिंग ऐप के मालिक को दुबई में इंटरपोल द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. सुत्रों की ओर ये भी खबरें आ रही हैं कि प्रवर्तन निदेशायल की टीम द्वारा जल्द ही इसके मालिक सौरभ चंद्राकर को भारत लाया जा सकता है. सुत्रों के अनुसार ईडी टीम एक हफ्ते भी उसे भारत ला सकती है. उल्लेखनीय है कि इस बेटिंग ऐप के मालिक का दाऊद इब्राहिम से भी कनेक्शन होने की बात सामने आ चुकी है.
देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज है. ED में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. ईडी ने महादेव बेटिंग ऐप ब्लॉक करने की सिफारिश की थी. केंद्रीय एजेंसी की सिफारिशों के बाद केंद्र की ओर से 5 नवंबर 2023 को महादेव बेटिंग ऐप समेत अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए थे.
बता दें कि ईडी द्वार एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने की बात कही गई थी. जिसमें पता चला था कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे. ईडी के इसी दावे के बाद महादेव बेटिंग ऐप का मामला सामने आया था. हालांकि भूपेश बघेल ने ईडी से आरोपों को खारिज किया था.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की आमदनी में पांच साल में 57 प्रतिशत का हुआ इजाफा: नाबार्ड सर्वे
कमेंट