Bangladesh News: बांग्लादेश के सतखिरा के श्यामनगर में मां जेशोरेश्वरी का प्रसिद्ध मंदिर है. साल 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान इस मंदिर में मां काली के चरणों में मुकुट भेंट किया था, जिसे अब एक इस्लामिक कट्टरपंथी द्वार चुरा लिया गया है. दरअसल, ये पूरा मामला गुरुवार का है. गुरुवार दोपहर के दो बजे जब मंदिर के पुजारी दीलीप मुखर्जी पूजा के बाद घर चले गए थे.
इसके दूसरे दिन मंदिर की सफाई के लिए आए कर्मचारियों ने देखा की देवी के सिर पर मुकुट नहीं है. फिर तत्काल ही इसकी जानकारी उन्होंने मंदिर के पुजारी को दी. इसके बाद पुजारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लामइतना ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके.
बता दें कि जो मुकुट चोरी किया गया है वो सोने की परत से बना है. इतना ही नहीं मुकुट का सांसकृतिक और धार्मिक महत्व भी है. हालांकि, सोशल मीडिया एक्स के ‘यूजर वायस ऑफ बांग्लादेश’ की ओर से मुकुट चोरी करने वाले की गिरफ्तारी का दावा किया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, जेशोरेश्वरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. जेशोरेश्वरी मंदिर नाम का अर्थ है जेशोर की देवी.
ये भी पढ़ें: दुबई में हिरासत में ले लिया महादेव बेटिंग ऐप का मालिक, जल्द लाया जा सकता है भारत
कमेंट