बंग्लादेश की अंतरिम सरकार के दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के दावों के बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसने सरकार के हंदुओं और दुर्गा पूजा पंडालों को सुरक्षा देने के दावे की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल, बांग्लादेश के चिटगांव में जमात ए इस्लामी नाम का मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन के लोग जबरन दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गए. इतना ही उन्होंने दुर्गा पूजा पंडाल में मौजूद लोगों पर धर्मांतरण करने का दवाब भी बनाया.
सोशल मीडिया यूजर ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेश’ ने जानकारी देते हुए बताया कि, चिटगांव के दुर्गा पूजा पंडाल में जमात ए इस्लामी कट्टरपंथी संगठन के सैंकड़ो लोग घुसे उसके बाद उन्होंने वहां जो माता का भजन चल रहा था, उसे बंद करा दिया. उसकी जगह उन्होंने घंटों इस्लामिक भजन और गजलें बजवाई. जमात ए इस्लामी के लोग इतने पर ही नहीं रुके. उनके द्वारा वहीं एक सभा भी आयोजित की गई.
इसके बाद हां के लोकल हिन्दुओं को जबरन कुरान की आयतों को पढ़ने के लिए मजबूर किया. इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो गए हैं. मामला बाहर आने के बाद हजारों की संख्या में हिन्दुओं ने भी जेएम सेन हॉल दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर इकट्ठा होकर इस घटना का विरोध किया. और बांग्लादेशी हिन्दुओं को बचाने की गुहार लगाई.
हिन्दू समुदाय की ओर से दुर्गा पूजा के बावजूद इस तरह के कट्टरपंथ के खिलाफ प्रदर्शन करते रहने की बात कही गई है.
ये भी पढे़ें:
कमेंट