Kolkata Rape- Murder Case: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि वे भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों संवाद शुरू करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें. आईएमए के मानद महासचिव अनिल कुमार जे नायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरवी अशोकन की ओर से सीएम को पत्र लिखा गया.
इसमें कहा गया कि बंगाल के जूनियर डॉक्टरों को आमरण अनशन शुरू किए लगभग एक सप्ताह हो गया है. पश्चिम बंगाल सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है. शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है. ये एक शर्त है. हम आपसे सरकार के मुखिया के रूप में डॉक्टरों के साथ मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं.
पत्र में आईएमए अधिकारियों की मदद की पेशकश करते हुए इसमें कहा गया, “भारत की पूरी चिकित्सा बिरादरी चिंतित है और उन्हें भरोसा है कि आप जूनियर डॉक्टरों की जान बचाने में तत्पराता दिखाएंगी. एसोसिएशन ने अपने पत्र की एक प्रति अपने आईएमए के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप कुमार दत्ता और सचिव शांतनु सेन को भेजी.
बता दें कि आर जी कर अस्पताल में अपने सहकर्मी के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच अपना आमरण अनशन जारी रखा है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh: दुर्गा पूजा पंडाल में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बजाए मुस्लिम भजन, धर्मांतरण करने के लिए भी किया मजबूर
कमेंट