PM Narendra Modi Attack On Congress: हरियाणा में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया. जाति जनगणना के स्पष्ट संदर्भ में, प्रधान मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय में जातियों के बारे में बात नहीं करती है उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी केवल हिंदू जातियों के बारे में बात करती है क्योंकि वह हिंदू समाज को विभाजित करना चाहती है.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपने वोट बैंक के लिए नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा बांटो और सत्ता हासिल करो का फॉर्मूला अपनाया है. कांग्रेस ने बार-बार साबित किया है कि वह एक गैर-जिम्मेदार पार्टी है. वह अब भी देश को बांटने के लिए नए-नए कथानक गढ़ रही है. कांग्रेस समाज को बांटने के फॉर्मूले लाती रहती है. कांग्रेस का फॉर्मूला साफ है मुसलमानों को डराओ, डराते रहो, उन्हें वोट बैंक में बदलो और वोट बैंक को मजबूत करो.’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की है. कांग्रेस जानती है कि जितना अधिक हिंदू विभाजित होंगे, उतना ही उसे फायदा होगा. कांग्रेस किसी भी तरह से हिंदू समाज को आग में झोंकना चाहती है ताकि वह आगे बढ़ती रहे और इससे राजनीतिक लाभ उठाए. भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, कांग्रेस इस फॉर्मूले को लागू करती है.
पीएम मोदी ने कहा,’कांग्रेस पूरी तरह सांप्रदायिक और जातिवादी आधार पर चुनाव लड़ती है. उन्होंने कहा, हिंदू समाज को बांटना और उसे अपनी जीत का सूत्र बनाना कांग्रेस की राजनीति का आधार है. उन्होंने कहा, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की भारतीय परंपरा का दमन कर रही है. वो सनातन परंपरा का दमन कर रही है.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक देश पर शासन करने वाली पार्टी कांग्रेस अब दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए बेचैन है. उन्होंने कहा कि हर दिन, वो लोगों के मन में नफरत के बीज बोती है. आजादी के तुरंत बाद, महात्मा गांधी ने कांग्रेस के घृणित इरादों को भांप लिया था और इसीलिए वह पार्टी को खत्म करना चाहते थे. हरियाणा में शानदार जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने भाजपा को तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद देकर देश के मूड को प्रतिबिंबित किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ”शहरी-नक्सली तंत्र” लोगों को झूठा प्रचार बेचने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश की. हालांकि, लोगों ने उनके झूठ को समझ लिया.
ये भी पढ़ें: Child Marriage: देश में 11 लाख से अधिक बच्चों पर बाल विवाह का खतरा, एनसीपीसीआर की रिपोर्ट में खुलासा
कमेंट