चंडीगढ़: हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नायब सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर-पांच में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है.
शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा भर से करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते कई विभागों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बीती आठ अक्टूबर को घोषित हुए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने इस बार नायब सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. चुनाव से पहले पंचकूला में गृहमंत्री अमित शाह ने यह ऐलान कर दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर नायब सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
ये नेता बन सकते हैं मंत्री
15 अक्टूबर को सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा 12 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है.
राज्य में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
डिया रिपोट्स के अनुसार, कई बीजेपी राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में हो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि उम्मीद की दलितों रिझाने के लिए बीजेपी प्रदेश में डिप्टी सीएम दलित समाज से किसी को बना सकती है.
ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
पूर्ण बहुमत के बाद अब 15 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देशभर से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री भी पंचकूला पहुंच रहे हैं. वीवीआईपी आगमन को देखते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.
#WATCH | Preparations are underway in Panchkula for the swearing-in ceremony of the Haryana government.
BJP is set to form the government in Haryana for the third consecutive term. pic.twitter.com/WV7FnYGflh
— ANI (@ANI) October 11, 2024
इस कमेटी में पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला के निगम आयुक्त, एसडीएम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है. मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला उपायुक्त पंचकूला अपनी इच्छा एवं जरूरत के अनुसार इस कमेटी के सदस्यों की संख्या बढ़ा सकते हैं.
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने समारोह स्थल का किया दौरा
मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया को संयोजक बनाया गया है. संजय भाटिया ने आज पंचकूला में उपायुक्त यश गर्ग के साथ मिलकर प्रस्तावित समारोह स्थल का दौरा किया. पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम किए जाने की योजना है. बैठक में हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबास कविराज तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया,जवाहर सैनी संजय आहूजा समेत कई नेता मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘सामाजिक समीकरण पर विचार नहीं करना, हरियाणा में हार का कारण’ कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- सेना कमांडरों के सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली किया संबोधित, जानें क्या कुछ कहा?
कमेंट