बेरूत/दमिश्क: इजराइली सुरक्षा बल (आईडीएफ) लेबनान में कभी बेखौफ घूमने वाले और गाजा की लड़ाई में हमास का साथ देने वाले ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के कमांडरों और उनके गढ़ों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है. इजराइल के ताजा हवाई हमले में हिजबुल्लाह के गढ़ में कम से कम 22 लोग मारे गए. कई इमारतें जमींदोज हो गईं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर में लेबनान के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि गुरुवार को मध्य बेरूत के घनी आबादी वाले रास अल-नाबा इलाके में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए और कम से कम 117 अन्य घायल हो गए. रास अल-नाबा में इजराइल की बमबारी की वजह से विस्थापित हुए लोग रह रहे हैं. आईडीएफ ने इन हमलों पर तत्काल टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
हमास ने पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था. इसके बाद इजराइल ने गाजा में आक्रमण कर हमास के छक्के छुड़ाए. हिजबुल्लाह इससे तिलमिला गया. उसने उत्तरी इजराइल पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए. इजराइल ने तब लेबनान में हमले शुरू किए. तब से हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. हाल के हफ्तों में लेबनान में लगभग 10 लाख लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं. पिछले महीने से इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. इजराइल के ताजा हवाई हमले में रास अल-नाबा में आठ मंजिला इमारत की मध्य मंजिल को निशाना बनाया गया. इस हमले में दूसरी चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई.
इजराइल को लेबनान में छुपे हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतारने में कामयाबी मिल चुकी है. यही नहीं नसरल्लाह के प्रमुख उत्तराधिकारी हाशेम सैफिद्दीन का सफाया भी किया जा चुका है. वह पिछले सप्ताह इजराइल की एयरस्ट्राइक में मारा गया. द सीरियन ऑब्जर्वर के अनसार, इजराइल के दक्षिणी सीरिया पर किए गए हवाई हमले में हिज्बुल्लाह का एक आतंकवादी मारा गया है. आईडीएफ के अनुसार, गोलान हाइट्स की सीमा के सीरिया के कुनेइत्रा क्षेत्र में यह हमला किया गया। इसमें हिजबुल्लाह का आतंकी अधम जाहौत मारा गया. इस बीच गुरुवार को इराक ने सीरिया के अल-होल शिविर से अपने 706 लोगों को वापस बुला लिया. इस शिविर में कम से कम 45 देशों के 43,000 से अधिक लोग रहते हैं. इनमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के संदिग्ध आतंकवादियों के रिश्तेदार भी हैं.
इस बीच सीरिया की सरकारी संवाद समिति सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (एसएएनए) ने कहा है कि इराकी प्रतिरोध ने शुक्रवार को इजराइल के एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को ड्रोन से निशाना बनाया. यह ड्रोन अटैक उम्म अल-रशरश (इलाट) में किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा: पंचकूला में 15 अक्टूबर को होगा नायब सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें- सेना कमांडरों के सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली किया संबोधित, जानें क्या कुछ कहा?
कमेंट