नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड का बंगला औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल यहीं रह रहे थे और कोरोना काल में रिनोवेशन के बाद विपक्ष ने इसे ‘शीश महल’ के नाम से प्रचारित किया था.
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आवास के अधिग्रहण की उचित और नियत प्रक्रिया पूरी करने के बाद औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले को मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित कर दिया.
Public Works Department (PWD) offers the 6 Flag Staff Road Bungalow (CM House) to Delhi CM Atishi pic.twitter.com/2XDJV89RAB
— ANI (@ANI) October 11, 2024
उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले पर ताला लगा दिया था. इसमें मुख्यमंत्री आतिशी कुछ दिन पहले रहने आई थीं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि उन्हें “जबरन” बेदखल कर दिया गया है और उनका सामान हटाया गया है. मुख्यमंत्री आवास पर विवाद के बाद एक बार फिर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच राजनीतिक रसाकशी शुरू हो गई थी. आम आदमी पार्टी ने इसके पीछे उपराज्यपाल वीके सक्सेना का हाथ बताया था तो बीजेपी आप सरकार पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगा रही थी. बहरहाल, अब बंगला आतिशी को आवंटित हो चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा: पंचकूला में 15 अक्टूबर को होगा नायब सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें- इजराइल का बेरूत और सीरिया पर हवाई हमला, हिजबुल्लाह के गढ़ में कई इमारतें जमींदोज, 22 की मौत
कमेंट