तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की आज शाम सेफ लैंडिंग हुई है. यह विमान शारजाह जा रहा था. इस विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान करीब तीन घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा. इस दौरान इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. हालांकि, पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग करा दी. इसके बाद विमान से सभी 140 यात्री सुरक्षित बाहर बाहर निकले.
#WATCH | Tamil Nadu: The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah, which faced a technical problem (Hydraulic failure), has landed safely at Tiruchirapalli airport.
(Outside visuals from Tiruchirapalli airport) pic.twitter.com/ttcQCMW7HJ
— ANI (@ANI) October 11, 2024
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग गियर में समस्या आ गई. विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे बाद पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड हुआ.
The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah has landed safely at Tiruchirapalli airport. DGCA was monitoring the situation. The landing gear was opening. The flight has landed normally. The airport was put on alert mode: MoCA https://t.co/5YrpllCk2m pic.twitter.com/Q8O5N6zRo6
— ANI (@ANI) October 11, 2024
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने एयर इंडिया के विमान में हाइड्रोलिक फेल्योर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विमान शारजाह जा रहा था. विमान में 140 यात्री सवार थे. विमान की रात 8 बजकर 14 मिनट पर लैंडिंग हुई. इससे पहले विमान के ईंधन को कम किया गया. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान के पायलट ने बेहद सूझबूझ से काम लिया और सुरक्षित लैंडिग कराई.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान को हवा में हाइड्रोलिक फेलियर का सामना करने के बाद बेली लैंडिंग की अनुमति दी गई थी. हालांकि, फ्लाइट ने सफलतापूर्वक सामान्य लैंडिंग की. विमान का पायलट लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के संपर्क में था, जिसने बेली लैंडिंग की सलाह दी थी। घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि परिचालन दल द्वारा कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया था. तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद, सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग से पहले, रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए ईंधन और वजन को कम करने के लिए, विमान ने प्रचुर एहतियात के तौर पर निर्दिष्ट क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाए. गड़बड़ी के कारणों की विधिवत जांच की जाएगी.
“We are aware of media reports related to an Air India Express flight operating on the Tiruchirappalli – Sharjah route. We would like to clarify that no emergency was declared by the operating crew. After reporting a technical snag, the aircraft circled multiple times in the… https://t.co/VecIJrmnwx pic.twitter.com/viiFTbTHtG
— ANI (@ANI) October 11, 2024
एयर इंडिया के इस विमान ने शाम करीब पांच बजे त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी. विमान के हाइड्रोलिक में खराबी आने के बाद विमान आबादी के ऊपर करीब तीन घंटे चक्कर काटता रहा. अच्छी बात यह रही कि विमान में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग हुई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कनाडा के PM ट्रूडो के बड़बोलेपन पर भारत का कड़ा जवाब, ‘हिन्दुस्तान विरोधी गतिविधियों पर हो सख्त कार्रवाई’
ये भी पढ़ें- उसी CM आवास में रहेंगी मुख्यमंत्री आतिशी, जहां केजरीवाल रहते थे… PWD ने आवंटित किया बंगला
कमेंट