भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. रीवा में लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी शुक्रवार देर शाम उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लोकार्पण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी.
आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले रीवा हवाई अड्डे के लोकार्पण के क्रम में आज स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संबद्ध अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए।
विदित है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी रीवा हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, कार्यक्रम में… pic.twitter.com/T6Fmvy9RMu
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) October 11, 2024
उन्होंने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा. अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी.
21 अक्टूबर को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण। pic.twitter.com/JSoVSSY7aH
— Office Of Rajendra Shukla (@OfficeOfRShukla) October 11, 2024
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने लोकार्पण कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करें.
इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 2 बोगियों में लगी आग
ये भी पढ़ें- Movie Review: भाई के लिए लड़ने वाली बहन की कहानी है ‘जिगारा’
कमेंट