Bangladesh Durga Puja: बांग्लादेश में इस समय अंतरिम सरकार चल रही है, जिसकी नेतृत्व मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. बांग्लादेश में शेख हसिना के देश छोड़कर जाने के बाद वहां अल्पसंख्यकों खासकर के हिंदू लगातार निशाने पर हैं. अंतरिम सरकार के आने के बाद भी वहां हिंदुओं के हालात भी कोई सुधार नहीं आ रहा है. अब भी वहां हिंदू टारगेट किये जा रहे हैं. इस महिने ही वहां 35 अप्रिय घटनाएं सामने आईं ये सभी दुर्गा पूजा समारोहों से जुड़ी हैं.
हालांकि इसके बाद 17 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. लगभग एक दर्जन मामले भी दर्ज किए गए हैं. उललेखनीय है कि बांग्लादेश में बुधवार को देवी दुर्गा के आह्वान के साथ ही ये पांच दिनों तक चलने वाले धार्मिक त्योहार की शुरुआत हुई. इसे महा षष्ठी कहा जाता है. रविवार को देवी दुर्गा की मुर्तियों का विसर्जन होगा. उसके साथ ही इस त्योहार का समापन भी हो जाएगा.
अखबार ढाका ट्रिब्यून ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एमडी मोइनुल इस्लाम के हवाले से जानकारी दी है कि दुर्गा पूजा के दौरान अक्टूबर में 35 घटनाएं सामने आई हैं. इसकी वजह से 11 केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एमडी मोइनुल इस्लाम ढाका में बनानी पूजा मंडप भी गए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश भर में 32000 से अधिक मंडपों में दुर्गा पूजा की जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक का ये दौरा तब हुआ जब पीएम मोदी द्वारा सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में भेंट किए गए स्वर्ण मुकुट (मुकुट) चोरी होने की बात का पता चला. इस मामले में भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही चोरी हुए मुकुट को भी बरामद करने की गुजारिश की.
इस पूरे मामले में मोइनुल इस्लाम ने कहा कि घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद है और आरोपी को सजा होकर रहेगी. बता दें कि बंग्लादेश की 70 मिलियन आबादी में आठ प्रतिशत हिंदू हैं.
ये भी पढ़ें: Vijaya Dashami: देश भर में विजयादशमी की धूम, PM मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार की दी बधाई
कमेंट