मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शामिल तीसरे आरोपित की पहचान भी कर ली गई है. उसे पकढ़ने के लिए मुंबई पुलिस की चार टीमों को रवाना किया गया है. आरोपितों में एक का संबंध विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इसे देखते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Security enhanced outside Galaxy apartments, the residence of actor Salman Khan pic.twitter.com/ZB2CBpuid0
— ANI (@ANI) October 13, 2024
बता दें बीते कुछ सालों से लारेंस बिश्नोई गैंग अभिनेता सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. उसके शूटरों ने 2 बार सलमान खान की रेकी की थी, जिसमें से पहली रेकी रेडी फिल्म के दौरान की थी वहीं दूसरी बार पनवेल के फार्म हाउस की रेकी की गई थी. इलके अलावा, लॉरेंस गैंग ने तीसरी बार में सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी.
बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया जा रहा है. आज ही शाम बाबा सिद्दीकी को मरीन लाईंस कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
Mumbai Police shift Baba Siddique's body to Cooper Hospital for post-mortem
Read @ANI Story | https://t.co/v5AbRaMm2Q#BabaSiddique #LilavatiHospital #MumbaiPolice #CooperHospital pic.twitter.com/9S7L5ddX6l
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2024
पुलिस के अनुसार शनिवार रात हमलावरों ने बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायर किया था. इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी, जबकि एक गोली उनके सहयोगी को लगी. इसके बाद तत्काल घायल बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी. घटना में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में की गई है. इस घटना में तीसरा आरोपित दूर से मॉनिटर कर रहा था, जो फरार है. उसकी पहचान शिवा के रूप में की गई है.
अब तक जांच में पता चला है कि आरोपित बाबा सिद्दीकी के कार्यालय और घर की एक महीने से रेकी कर रहे थे. इनमें से दो आरोपित कुर्ला में किराए के मकान में रह रहे थे. अब तक की छानबीन में पता चला है कि हत्या मामले में चार आरोपित शामिल हो सकते हैं.
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसणकर ने रविवार सुबह घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक के बाद इस हत्या मामले की छानबीन के चार टीमें गठित की गईं और चारों को उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक मामले की छानबीन कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म अभिनेता के आवास के बाहर फायरिंग की गई थी, इसलिए सलमान खान के बाहर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी, इसलिए उन्हें मुंबई पुलिस की वाई स्तर की सुरक्षा दी गई थी. इसके बाद भी जहां बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर, जहां उनकी हत्या की गई वहां की स्ट्रीट लाइट बंद थी और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. इसकी काफी चर्चा की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, CM शिंदे बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
ये भी पढ़ें- मुंबई: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
कमेंट