रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर से लेकर पड़ोसी देश भूटान तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नार्थ-ईस्ट के राज्य असम में भी धरती हिली है. रविवार सुबह 7:47 बजे असम और पड़ोसी देश भूटान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी 4.6 तीव्रता मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदालगुरी के पास जमीन के 15 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप के निर्देशांक 26.73° उत्तरी अक्षांश और 92.31° पूर्वी देशांतर थे.
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Udalguri, Assam at 07:47:33 IST, today.
(Source – National Center for Seismology) pic.twitter.com/gb8tNwPg9J
— ANI (@ANI) October 13, 2024
भूकंप के झटके ढेकियाजुली, तवांग, बरपेटा, ग्वालपाड़ा, उत्तर लखीमपुर, इटानगर, जोरहाट, तेजपुर, गोलाघाट, गुवाहाटी, नगांव और डिमापुर सहित कई क्षेत्रों में महसूस किए गए. इसमें किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की सूचना नहीं है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी आज सुबह 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसका केंद्र डोडा जिले के गुंडोह इलाके में रहा. भूकंप ने पूरे क्षेत्र को सुबह 6.14 पर हिला दिया. डोडा शहर के एक निवासी ने कहा कि हम अक्सर अपने घर पर इस तरह के मध्यम भूकंप महसूस नहीं करते हैं लेकिन आज इसने हम सभी को जगा दिया. भूकंप के झटके ने किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने मौका नहीं दिया. पिछले कुछ सालों से चिनाब घाटी में लगातार भूकंप आते रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के मध्यम भूकंप से दबाव कम होता है और किसी बड़े भूकंप की संभावना कम हो जाती है.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, अभिनेता सलमान खान के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
कमेंट