Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ हंगामे और गोलीबारी के बाद इलाके में जबरदस्त माहौल है. इस गोलीबारी में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई. उनकी मौत के बाद उनके शव को सैकड़ों लोग सड़क पर लेकर आ गए और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी गोलीबारी की और तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
परिजनों और ग्रामीणों ने राम गोपाल मिश्रा के शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रख दिया है. मौके पर भारी फोर्स की तैनाती है. डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी गुस्साए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे है. दरअसल, रविवार शाम को बहराइच में माता दुर्गा की मूर्ती विसर्जन यात्रा निकाली जा रही है. ये मूर्ती विसर्जन यात्रा जिले की महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से निकाली जा रही थी.
आरोप लगाया जा रहा है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प शुरू हो गई. झड़प के दौरान कुछ लोगों ने छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और जब विरोध किया गया तो फायरिंग शुरू कर दी गई. इसी में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई. घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए. इस मामले में 30 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प में 1 की मौत, 30 से अधिक लोग हिरासत में
कमेंट