THAAD Missile Defense System: इजराइल ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को तेज कर दिया है और संभवतः ईरान के खिलाफ आक्रामक हमले की तैयारी कर रहा है. इसी बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि वह इज़राइल में एक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करेगा. इस मिसाइल रक्षा प्रणाली का नाम टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) है.
अमेरिका के रक्षा विभाग मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि THAAD प्रणाली को संचालित करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को भी इसके साथ भेजा जाएगा. यह घोषणा तेहरान द्वारा अमेरिका को अपने सैन्य बलों को इज़राइल से बाहर रखने की चेतावनी देने के तुरंत बाद आई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रविवार को पत्रकारों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत में कहा कि वह इजराइल की रक्षा के लिए THAAD को वहां पर तैनात करने पर सहमत हुए हैं.
वहीं पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर की ओर से कहा गया कि THAAD मिसाइल रक्षा प्रणाली इज़राइल की एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली को बढ़ाएगी. पास पहले से ही एक वायु रक्षा प्रणाली है, जिसका नाम आयरन डोम है. राइडर ने एक बयान में कहा कि यह इजरायल की रक्षा का समर्थन करने और अमेरिकियों को ईरान और ईरानी-गठबंधन मिलिशिया के हमलों से बचाने के लिए है.
THAAD का पूरा नाम टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस है. ये एक अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये छोटी दूरी से लेकर मध्यम और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला कर सके. THAAD अमेरिका का एकमात्र ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है जो वायुमंडल के अंदर और बाहर दोनों जगह टारगेट को रोक सकता है और इसीलिए इसे अमेरिका का ब्रम्हास्त्र भी कहा जाता है.अमेरिका लगातार THAAD में सुधार भी करता रहा है.
ये भी पढ़ें:बहराइच में हिंसक झड़प के बाद जबरदस्त तनाव, मौके पर भारी फोर्स तैनात
कमेंट