Nobel Prize Economics 2024: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस साल अर्थशास्त्र के नोबेल पुरुस्कार से डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को सम्मानित किया गया है. डेरॉन ऐसमोग्लू और साइमन जॉनसन मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यरत हैं. वहीं रॉबिन्सन, शिकागो विश्वविद्यालय में अपना रिसर्च करते हैं. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की नोबेल समिति इस पुरुस्कार को देने वाली है.
समीति की ओर से कहा गया कि जिन तीनों अर्थशास्त्रियों को पुरुस्कार दिया गया है, उन्होंने किसी देश की समृद्धि के लिए सामाजिक संस्थाओं के महत्व को रेखांकित किया है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रों के बीच समृद्धि में अंतर पर जो रिसर्च होता है उसी के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है. बता दें कि पुरस्कार की घोषणा सोमवार को स्टॉकहोम में की गई.
आधिकारिक रूप से अल्फ्रेड नोबेल की याद में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है. केंद्रीय बैंक द्वारा साल 1968 में नोबेल की याद में इसकी स्थापना की गई थी. नोबेल 19वीं सदी के स्वीडिश बिजनेसमैन और केमिस्ट थे. उनके द्वारा डायनामाइट का आविष्कार किया गया था. उन्होंने पांच नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की थी.
जो नोबेल पुरस्कार विजेता होते हैं उन्हें एक सर्टिफिकेट, एक गोल्ड मेडल और एक मिलियन डॉलर की एकमुश्त राशि दी जाती है.
ये भी पढ़ें: J&K में 5 विधायकों को मनोनीत करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार, कही ये बात
कमेंट