मुंबई: NCP अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मास्टरमाइंड प्रवीण लोणकर को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसे मुंबई पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रवीण लोणकर ने ही पुणे में बाबा सिद्दीकी की साजिश रची थी और अन्य पांच लोगों को शामिल करके इस घटना को अंजाम दिया है.
#WATCH बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। pic.twitter.com/KCUV1Ji54e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
मुंबई पुलिस ने सोमवार को कोर्ट को बताया कि बांद्रा इलाके में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक छह संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपितों में गुरमेल सिंह, शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप, मोहम्मद जीशान अख्तर, प्रवीण लोनकर और शुभम लोनकर शामिल हैं. पुलिस ने अब तक गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम लोणकर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई गिरोह ने ही की है, जिसे उसके भाई प्रवीण लोणकर ने भी शेयर किया था.
अब तक की जांच के अनुसार शिव कुमार गौतम और धर्मराज कश्यप पुणे में प्रवीण लोणकर की डेयरी के पास एक कबाड़ की दुकान में काम करते थे. लोणकर भाइयों ने कथित तौर पर गौतम और कश्यप को अपराध करने के लिए भर्ती किया था. जीशान अख्तर पर तीनों शूटरों को संगठित करने का संदेह है. अख्तर इस साल 7 जून को जेल से रिहा होने के बाद गुरमेल सिंह से मिला था. पुलिस का अनुमान है कि जेल में रहने के दौरान अख्तर को बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने बाबा सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की हत्या करने के लिए अनुबंधित किया था. इस मामले में अभी भी तीन आरोपित फरार हैं. इन तीनों फरार आरोपितों की तलाश के लिए मुंबई पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान गई हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ड्रग्स और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगा: गृहमंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें- Opinion: लद्दाख आंदोलन की अनदेखी न हो
कमेंट