नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक टकराव पर टिप्पणी करते हुए सोमवार को कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में विपक्ष को भी विश्वास में लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निश्चित रूप से इस बात की उम्मीद और अपेक्षा करती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-कनाडा संबंधों के बेहद संवेदनशील और संकटपूर्ण मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को विश्वास में लेंगे.
"Hope PM will take Opposition into confidence": Congress' Jairam Ramesh on India-Canada diplomatic row
Read @ANI Story | https://t.co/mE7DUm3Fnd#JairamRamesh #Congress #India #Canada pic.twitter.com/tmuoyZMun7
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2024
उल्लेखनीय है कि कनाडा सरकार की ओर से भारतीय राजनयिकों को आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब कर विरोध दर्ज कराया था. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था कि राजनयिकों पर खतरे के मद्देनजर भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा सहित कुछ भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया गया है. इन राजनयिकों को कनाडा सरकार की ओर से निशाना बनाया जा रहा था. वहीं, कनाडा सरकार के अनुसार भारतीय राजनयिक और सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हैं. पिछले वर्ष कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हरियाणा की तरह झारखंड में भी मुंह की खाएगा इंडी गठबंधन’ हिमंत बिस्वा सरमा ने साधा निशाना
कमेंट