Sharad Pawar News: महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग की ओर से कर दी जाएगी. इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ युवक हाथों में बोर्ड लेकर खड़े थे. उसमें लिखा था कि मैं 84 साल पुराना हो गया हूं. उस बोर्ड में मेरी फोटो लगी थी. उन्होंने कहा कि ये बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं चाहे 84 साल को हो जाए या 90 का. जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता ये बूढ़ा आदमी रूकेगा नहीं.
दरअसल जिन युवकों का जिक्र शरद पवार कर रहे थे. वो युवक शरद पवार की उम्र की ओर इशारा कर रहे थे और बोर्ड के जरिये ये कहना चाह रहे थे कि शरद पवार को अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए. इसे को लेकर शरद पवार ने ये बयान दिया है. आपको बता दें कि शरद पवार ने एनसीपी-एसपी पार्टी बीते वर्ष तब बनाई, जब अजित पावर बगावत करके अलग हो गए थे.
ये भी बता दें कि चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग ने दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड असेंबली का अगले साल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसके अलावा तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता में आज डॉक्टरों का ‘द्रोह का कार्निवाल’, ममता सरकार से टकराव की आशंका
कमेंट